प्रशांत सेमवाल को लेकर वीएन न्यूज का बड़ा खुलासा,चैनल के नाम पर वीसी को लिखा था पत्र ?

0 37

कहते है की झूठ के पाँव नहीं होते वो एक ना एक दिन गिरता जरूर है अब कुछ ऐसा ही हो रहा है प्रशांत सेमवाल के साथ जी हां आपने सही सूना वही भ्र्ष्ट अधिकारी जो एक फ़ाइल के पास करने के एवज में लोगो से मोटी रकम मांगता है और ना देने पर रेड पेन चलाने की धमकी देता है यही नहीं पैसे ना देने पर देख लेने की धमकी भी देते है बता दे की प्रशांत सेमवाल को अधिकारी कम दबंग कहना ज्यादा ठीक होगा जो अपनी दबगई से विभाग में कब्जा तो जमा ही रखा है साथ ही लोगो को धमकाता भी है। बता दे की प्रशांत सेमवाल के स्टिंग ऑपरेशन का खुलासा हुआ तो प्रशांत सेमवाल ने तिलमिला कर अपने ही विभाग के लोगो के खिलाफ वीसी को पत्र लिखकर अपने ही विभाग के अधिकारियों की जांच कराने की मांग कर दी इतना नीचेएक अधिकारी हरकत कर सकता है ऐसा आप सोच भी नहीं सकते ऐसा हम नहीं बल्कि वीएन न्यूज के मैनेजिंग एडिटर विपुल पांडेय ने खुलासा किया साथ ही मामले में प्रशांत सेमवाल पर शक होने के साथ ही मुकदमा दर्ज कराने की बात कही। बताते चले की एमडीडीए में डेपुटेशन पर आये प्रशांत सेमवाल ने अवैध निर्माण सहित गलत तरीके से कमाए पैसो के बलबूते पर अपनी मर्जिंग एमडीडीए में करा ली यही नहीं सूत्र ये भी बताते है की विभाग में अपना पोस्ट भी बदलवा लिया। बड़ा सवाल ये है की प्रशांत सेमवाल लोगो से स्वछ छवि के नेता प्रेम चंद्र अग्रवाल का खुद का करीबी बताता है और कहता है हमपर उनका हाथ है मेरा कोई कुछ नहीं कर सकता है हलांकि जब इस मामले में हमने उनसे सम्पर्क किया तो उनका कहना है की ऐसे किसी प्रशांत सेमवाल के व्यक्ति को वो नहीं जानते मामला उनके संज्ञान में आया है जांच कर उचित कार्यवाई की जायेगी अब ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा की प्रशांत सेमवाल पर किसका हाथ है किसका नहीं लेकिन एक बात तो साफ़ है प्रशांत सेमवाल की पत्नी टीचर है और खुद प्रशांत सेमवाल विभाग में कार्य कर रहे है तो इनके पास आय से अधिक सम्पति कैसे आयी ये भी जांच का विषय है की इनके पास आय से अधिक पैसे कहा से आये है प्रशांत सेमवाल के खिलाफ कब जाँच बैठेगा पूरी अपडेट के लिए जुड़े रहे के साथ

Advertisement ( विज्ञापन )

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Home
ट्रेंडिंग न्यूज़
State News
Search
error: Content is protected !!