पुलिस से बहुउद्देशयीय भवन हल्द्वानी में रेड क्रॉस सोसाइटी नैनीताल द्वारा निशुल्क कैंप लगाया गया

0 36

रिपोर्ट – दीपक अधिकारी
आज दिनांक 22/05/2022 को पुलिस बहुउद्देश्यीय भवन हल्द्वानी मैं रेड क्रॉस सोसाइटी नैनीताल के तत्वावधान मैं,एक निशुल्क मेडिकल हेल्थ कैम्प का आयोजन किया गया जिसमें की पुलिस कर्मियों एवं उनके परिवारजनों का हेल्थ चेकअप किया गया इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप मे जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट जी उपस्थित हुए इस दौरान रेड क्रॉस सोसाइटी के चेयरमैन नवनीत राणा ने बताया कि पुलिस कर्मी समाज की सेवा मैं दिन रात तत्पर रहते है तथा उनके स्वास्थ्य की चिंता समाज को करनी चिहिये
कार्यक्रम संयोजक एवं रेड क्रॉस सोसाइटी के कोषाध्यक्ष कार्तिक हर्बोला ने बताया कि लगभग 70 लोगो ने अपना चिकित्सा परीक्षण करवाकर दवाइया प्राप्त की साथ हि आगे भी सोसाइटी इस तरह के केम्पों का आयोजन करती रहेगी शिविर मैं हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अंशुमन रॉय जनरल फिजिशियन डॉक्टर आशिमा दंत रोग विशेषज्ञ डाक्टर गौरव जोशी (वाईस चैयरमैन उत्तराखंड रेड क्रॉस सोसाइटी)ने अपनी सेवाएं प्रदान की।एसएसपी पंकज भट्ट ने रेड क्रॉस की इस पहल की सराहना की साथ ही उनका आभार प्रकट किया इस दौरन एसपी सिटी हरबंश सिंह प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हरेंद्र चौधरी सचिव रेड क्रॉस सोसाइटी नंदन कांडपाल दीपक पांडेय अशोक भसीन योगेंद्र भट्ट एसएसआई रमेश बोरा आदि उपस्थित रहे।

Advertisement ( विज्ञापन )

Advertisement ( विज्ञापन )
Leave A Reply

Your email address will not be published.

Home
ट्रेंडिंग न्यूज़
State News
Search
error: Content is protected !!