रिपोर्ट: आकाश
बुधवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी देहरादून द्वारा निर्गत निर्देशों के क्रम में पीसी पीएनडीटी एक्ट के अंतर्गत जिला निरीक्षण एवं मूल्यांकन समिति द्वारा देहरादून में संचालित विभिन्न अल्ट्रासाउंड केंद्रों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण दल का नेतृत्व जिलाधिकारी देहरादून द्वारा नामित उप जिलाधिकारी कुमकुम जोशी द्वारा किया गया।
पीसीपीएनडीटी के जिला कार्यक्रम अधिकारी डॉ प्रदीप राणा द्वारा बताया गया कि निरीक्षण भ्रमण के दौरान alturas हेल्थकेयर, देहरा डायग्नोस्टिक सेंटर और नंदिनी IVF एंड रिसर्च सेंटर की अल्ट्रासाउंड मशीन का पंजीकरण किया गया। ए. पी. क्लिनिक में नए पंजीकरण हेतु निरीक्षण किया गया। जबकि स्वास्थ्य बियोंड हेल्थकेयर सेंटर में रेडियोलॉजिस्ट न होने के कारण अल्ट्रासाउंड मशीन को सील किया गया।
निरीक्षण दल में उप जिलाधिकारी कुमकुम जोशी के नेतृत्व में पीसीपीएनडीटी के जिला कार्यक्रम अधिकारी डॉ प्रदीप राणा, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डोईवाला से वरिष्ठ स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ अर्चना वर्मा, बालाजी सामाजिक संस्था से भुवन बोनाल, पीसीपीएनडीटी से ममता बहुगुणा आदि उपस्थित रहे।