मानसिक स्वास्थ्य प्रबंधन

0 2,009

रिपोर्ट: आकाश 

 

Advertisement ( विज्ञापन )

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 मनोज कुमार शर्मा द्वारा गुरूवार को राज्य मानसिक स्वास्थ्य संस्थान, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र नयागांव पेलियो तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सेलाकुई का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने मरीजों को गुणवत्तापरक एवं त्वरित उपचार मुहैया कराने हेतु निर्देशित किया।

 

राज्य मानसिक स्वास्थ्य संस्थान सेलाकुई में निरीक्षण के दौरान डॉ0 शर्मा द्वारा मरीजों के उपचार तथा देखभाल के संबंध में संवेदनशीलता और धैर्य के साथ कार्य करने के निर्देश दिये गये। मानसिक स्वास्थ्य के संबंध में जनमानस को परामर्श एवं जानकारी उपलब्ध कराने हेतु संस्थान में स्थापित किये गये टेलीमानस कॉल सेंटर का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कॉल सेंटर में आने वाली कॉल्स तथा उनके सापेक्ष सूचना प्रबंधन की कार्यप्रणाली के बारे में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में मानसिक स्वास्थ्य एक समस्या बनती जा रही है, जिसका समाधान सकारात्मक सोच, सहयोगपूर्ण वातावरण और संवेदनशील व्यवहार से आसानी से किया जा सकता है।

 

इसके अतिरिक्त डॉ0 शर्मा द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सेलाकुई तथा नयागांव पेलियो का भी निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने चिकित्सालयों में साफ-साफाई का विशेष ध्यान देने हेतु निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि चिकित्सालय में आने वाले मरीजों को ससमय एवं त्वरित उपचार उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। स्वास्थ्य सुविधाओं में गुणवत्ता एवं मरीजों के प्रति सहयोगात्मक व्यवहार अपनाते हुए कर्तव्यों का निर्वहन करने के निर्देश दिये गये। चिकित्सालय के स्टाफ द्वारा अवगत करायी गई कतिपय समस्याओं के संबंध में मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा अमुक समस्याओं के निस्तारण हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Home
ट्रेंडिंग न्यूज़
State News
Search
error: Content is protected !!