देहरादूनः मिलिट्री पुलिस स्टेशन पर साइबर हमला

0 2,008

रिपोर्ट: आकाश

 

Advertisement ( विज्ञापन )

देहरादून के क्लेमेंटटाउन इलाके में स्थित मिलिट्री पुलिस स्टेशन को हैक करने की कोशिश की गई. पुलिस ने मामले में FIR दर्ज की

 

 

थाना क्लेमनटाउन क्षेत्र के अंतर्गत मिलिट्री पुलिस स्टेशन के सिस्टम को हैक करने का प्रयास किया गया है. हैकर्स ने apk फाइल और पाकिस्तान नाम के साथ संदिग्ध मैसेज भेजे हैं.

 

सेना द्वारा साइबर थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है. जिसके बाद साइबर थाना ने जीरो एफआईआर दर्ज करते हुए केस क्लेमेंटटाउन थाना को सौंपा है. केस की जांच पटेलनगर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक को दी गई है.

 

बता दें कि, मुजम्मिल अहमद, डिवीजन प्रोवोस्ट यूनिट क्लेमनटाउन ने शिकायत दर्ज कराई कि मिलिट्री पुलिस स्टेशन (MPCR) को बीती 4 और 5 मई को कुछ संदिग्ध मैसेज मिले. मैसेज में सुरक्षा संबंधी जानकारियां हासिल करने की कोशिश की गई है. दोनों दिन अलग-अलग नंबरों से मैसेज आए.

 

पहले दिन पाकिस्तान और भारत का नाम जोड़ते हुए कुछ अधूरा संदेश और एपीके फाइल भेजी गई. दूसरे दिन नई एसओपी और पॉलिसी मई 2025 के नाम से एपीके फाइल भेजी गई. हालांकि, फाइल को डाउनलोड नहीं किया गया.

 

यदि गलती से भी फाइल डाउनलोड हो जाती तो स्टेशन का सैन्य सिस्टम हैक हो सकता था. सेना ने इसे साइबर हमले का प्रयास मनाते हुए पुलिस को सूचना दी.

 

 

सेना की ओर से मिली शिकायत के आधार पर साइबर थाने से मिली रिपोर्ट के बाद अज्ञात के खिलाफ आईटी एक्ट सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है.

 

साथ ही इस मामले की जांच पटेलनगर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक को दी गई है. पुलिस द्वारा उन मोबाइल नंबरों की जांच की जा रही है, जिनका उपयोग मैसेज भेजने के लिए किया गया है.

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Home
ट्रेंडिंग न्यूज़
State News
Search
error: Content is protected !!