कम्युनिटी हाल निर्माण

0 2,006

रिपोर्ट: आकाश

 

Advertisement ( विज्ञापन )

गुरुवार को हाथीबड़कला स्थित कैंप कार्यालय में एक सम्मान एवं आभार कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें हरबंस कपूर मेमोरियल ट्रस्ट के पदाधिकारियों और कैंट क्षेत्र की जनता ने गढ़ी कैंट में प्रदेश के सबसे बड़े सामुदायिक भवन का निर्माण करवाने पर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी से मुलाकात कर उनका सम्मान एवं धन्यवाद किया। इस अवसर पर ट्रस्ट और क्षेत्रवासियों ने फूल मालाओं और पुष्प गुच्छ भेंट कर मंत्री गणेश जोशी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम के दौरान लोगों ने गढ़ीकैंट स्थित छावनी परिषद कार्यालय के निकट 12.51 करोड़ रुपये की लागत से बने नवनिर्मित हरबंस कपूर मेमोरियल कम्युनिटी हॉल के निर्माण के लिए मंत्री जोशी को धन्यवाद दिया।

कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कार्यक्रम में भावुक होते हुए स्वर्गीय हरबंस कपूर को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि स्वर्गीय कपूर जी न केवल मेरे राजनीतिक गुरु थे, बल्कि मेरे मार्गदर्शक और प्रेरणा स्रोत भी थे। उन्होंने कहा कि माता-पिता और गुरु का उपकार इतना महान होता है कि उसे किसी भी रूप में पूरा चुकता नहीं किया जा सकता। उन्होंने कहा कि आज मैं जो कुछ भी हूं, वह कपूर साहब की ही देन है। मैंने राजनीति के मूल्यों और जनसेवा का भाव उन्हीं से सीखा। उनका सादा जीवन और उच्च विचार हम सबके लिए प्रेरणास्त्रोत हैं। यह कम्युनिटी हॉल उनके नाम पर बनकर तैयार हुआ है, यह मेरे लिए गर्व और भावुकता दोनों का विषय है। उन्होंने आगे कहा कि इस हॉल के माध्यम से न सिर्फ सामाजिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों को स्थान मिलेगा, बल्कि यह आने वाली पीढ़ियों को भी कपूर साहब के योगदान की याद दिलाता रहेगा। कैबिनेट मंत्री जोशी ने सामुदायिक भवन के निर्माण के लिए मुख्यमंत्री धामी का आभार प्रकट किया।

इस अवसर पर भाजपा नेता डॉ. ओपी कुलश्रेष्ठ, अतुल कपूर, बीजेपी मंडल अध्यक्ष सुमित पांडे, संजय, समिधा गुरुंग सहित बड़ी संख्या में कैंट क्षेत्र के लोग उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Home
ट्रेंडिंग न्यूज़
State News
Search
error: Content is protected !!