नानकमत्ता साहिब से रीठा साहिब के लिए जत्था रवाना
रिपोर्ट:-हरिमोहन राणा
नानकमत्ता साहिब से रीटा साहेब के लिए मोटरसाइकिल से जत्था रवाना हुआ वही सरदार सुखवंत सिंह भुल्लर ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि आज नानकमत्ता क्षेत्र से सभी लोग रिठा साहब के लिए रवाना हो चुके हैं और मैं सभी लोगों को शुभकामनाएं देता हूं वही उन्होंने बताया कि 16 तारीख को मेला लास्ट है सभी श्रद्धालुओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और कहा कि रीटा साहब के मेले में लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचे हैं जिसके लिए नानकमत्ता साहिब में सभी लोगों के रुकने की व्यवस्था की गई थी और सभी लोगों ने नानकमत्ता साहिब में लंगर चखा है बुद्ध पूर्णिमा के दौरान लगने वाला रीठा साहिब का प्रसिद्ध जोड़ मेला इस बार 16 मई से शुरू होगा। गुरुद्वारे के प्रबंधक बाबा श्याम सिंह ने बताया कि तीन दिन तक चलने वाले मेले में मुख्य कार्यक्रम 17 मई को होंगे। मेले में दूरदराज के हजारों सिख तीर्थयात्री शिरकत करते हैं। वहीं अभी तक मेले की तैयारी शुरू नहीं की गई है। साहिब में सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानक जी महाराज की साधना और चमत्कारों का समागम है। यहां के गुरुद्वारे में हर साल जोड़ मेला लगता है। बड़ी संख्या में तीर्थयात्री रतिया और लधिया नदी के संगम पर स्नान कर गुरु के दरबार में मत्था टेकते हैं। श्रद्धालुओं को प्रसाद के रूप में मीठे रीठे दिए जाते हैं।