रिपोर्ट: आकाश
अपनी जड़ों से जुड़े रहें” – बंशीधर तिवारी
“पहाड़ कैसे हों आबाद?” विषय पर विचार मंथन
उत्तरजन टुडे सम्मान समारोह 2025 का भव्य आयोजन
सूचना एवं लोकसंपर्क विभाग के महानिदेशक एवं एमडीडीए के उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी ने कहा कि प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है कि वह अपनी जन्मभूमि के प्रति निष्ठावान रहते हुए उसके विकास में सक्रिय योगदान दे।
पत्रकारिता: सुरेंद्र डसीला
उद्यमिता: सुशील कुमार (गैस इंजीनियरिंग)
संसाधन विकास: संजय भार्गव (रीजनल चीफ, हुडको)
जनसंपर्क: सुनील राणा
गढ़भोज प्रोत्साहन: द्वारिका प्रसाद सेमवाल
डिजिटल क्षेत्र: आकाश शर्मा
उपस्थित गणमान्य अतिथि
ब्रिगेडियर बिनोद पसबोला, कर्नल (सेनि) राकेश कुकरेती, कर्नल (सेनि) यदुवीर सिंह रावत, ले. कर्नल उमेश रावत, विपिन बलूनी (एमडी, बलूनी ग्रुप), निशांत थपलियाल (चेयरमैन, आईटीएम), ललित जोशी (चेयरमैन, सीएमआई), राकेश बिजल्वाण (संपादक, विचार एक नई सोच), हर्षमणि व्यास, संजीव सुद्रियाल (डीडी न्यूज), अनिल भारती (दूरदर्शन), संजीव भार्गव (हुडको), डॉ. नूतन गैरोला, डॉ. उमा भट्ट, राजेश रावत, अरुण शर्मा, गणेश काला, दयाशंकर पांडे, प्रदीप रावत, अजय नैथानी, सुरेश भट्ट, प्रशांत, इरा कुकरेती, कौशल्या थपलियाल, शोभा जोशी, भानमती, संगीता, सुषमा मंजेड़ा, सुमिता नेगी, बबीता जोशी, प्रमिला रावत, मोहित डिमरी सहित अनेक गणमान्यज न उपस्थित रहे।