शेयर मार्केट में निवेश कर लाभ का झांसा देकर दो लोगों को बनाया शिकार

0 2,012

रिपोर्ट: आकाश

 

Advertisement ( विज्ञापन )

देहरादून में साइबर ठगों ने शेयर मार्केट में निवेश कर लाभ का झांस देकर दो लोगों को अपना शिकार बनाया और 14 लाख से ज्यादा हड़प लिए। पहला मामला प्रेमनगर थाना क्षेत्र का है। निवासी युवक से कुछ लोगों ने शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर 10.50 लाख रुपये ठग लिए। युवक को पहले एक अज्ञात व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ा गया। इसके बाद स्टॉक में निवेश करने के लिए प्रेरित किया गया। पीड़ित ने झांसे में आकर आरोपी के बताए गए अलग-अलग खातों में धनराशि जमा करा दी। पुलिस ने एक नामजद और अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

 

थाना क्षेत्र के पौंधा निवासी पीड़ित विकास कुमार ने पुलिस को तहरीर दी है। उन्होंने बताया कि 20 फरवरी को उनको एक अनजान व्हाट्सएप ग्रुप से जोड़ा गया था। इसको आस्क फाइनेंशियल इन्वेस्टमेंट लर्निंग क्लब-टी 903 के नाम से दर्शाया गया था। इस ग्रुप को प्रिया शर्मा नाम की महिला लीड कर रही थी। उसने नए स्टॉक खरीदने और बेचने के लिए कहा और मुनाफे का लाभ भी दिखाया। करीब तीन सप्ताह तक बातचीत के बाद उसने झांसे में ले लिया।

 

 

शिकायतकर्ता के मुताबिक, 17 अप्रैल को उन्होंने महिला के बताए खाते में 50 हजार रुपये डाले। इसके बाद उन्होंने 18 से 24 अप्रैल तक अलग-अलग खातों में 10 लाख रुपये भेज दी। इस पूरे निवेश के बाद प्लेटफॉर्म पर 26 लाख रुपये लाभ सहित दिखाया गया। पीड़ित ने निवेश की हुई धनराशि निकालने की कोशिश की तो आरोपी की ओर से आईपीओ लेनदेन पूरा करने के लिए 21 लाख रुपये और जमा कराने की बात कही गई। इसके बाद पीड़ित को ठगी का अहसास हुआ। पुलिस ने मामले में प्रिया शर्मा व अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। एसओ मोहन सिंह ने बताया कि मामले की जांच कर रही है।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Home
ट्रेंडिंग न्यूज़
State News
Search
error: Content is protected !!