रिपोर्ट: आकाश
रविवार को सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की लिखित परीक्षा प्रदेश भर में आयोजित होने जा रही है जिसे लेकर देहरादून शहर में भी पुलिस द्वारा सुरक्षा के व्यापक इंतेज़ाम किए गए हैं। इस बात को लेकर देहरादून के एसपी सिटी प्रमोद कुमार ने कहा कि पूरे देहरादून जनपद में कुल 69 परीक्षा केंद्र हैं जिनमें से 61 देहरादून शहर के अंदर हैं और सभी केंद्रों में उचित संख्या में महिला और पुरुष पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। साथ ही उन्होंने कहा कि केंद्र प्रभारी के साथ भी दो पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे ताकि परीक्षा पत्रों की चेकिंग आसानी से की जा सके और सभी पुलिसकर्मी सुबह 9 बजे परीक्षा केंद्रों में पहुंच जाएंगे।