नगर निगम में पर्यावरण मित्रों का धरना प्रदर्शन तीसरे दिन भी जारी

0 62

रिपोर्ट :-जुगुनू खान
काशीपुर। नगर निगम के चार संविदा पर्यावरण मित्रों द्वारा अपने 10 माह के वेतन न मिलने पर पूर्व घोषित कार्यक्रमानुसार तीसरे दिन शुक्रवार को भी निगम कार्यालय के बाहरधरना स्थल पर बैठे। इनमें श्रीमती मंजू, श्रीमती अंजु, मदन और विजेन्द्र शामिल थे। वहीं दूसरी ओर नगर निगम में कार्यरत पर्यावरण मित्र, आउटसोर्सिंग कार्मिक एवं स्वच्छता कर्मचारी मित्र आज दोपहर से आधे दिन के कार्य बहिष्कार पर रहेंगे, जबकि 14 से 16 मई तक कार्यालय अवकाश होने के कारण चारों संविदा कर्मचारियों का धरना स्थगित रहेगा तथा 17 मई को धरना पूर्व की भांति पुनः चालू रहेगा। देवभूमि उत्तराखण्ड सफाई कर्मचारी संघ के उपाध्यक्ष अजय बन्नू ने अपने संबोधन में कहा कि नगर निगम द्वारा सफाई कर्मचारियों का लगातार शोषण किया जा रहा है। उन्हें दस माह से वेतन दिया जाना तो दूर की बात है, वर्दी भी मुहैया नहीं कराई जा रही है। सफाई कर्मचारियों ने कोरोना संक्रमण काल में भी पूर्ण मुस्तैदी के साथ अपने फर्ज को अंजाम दिया, लेकिन अफसोस की बात है कि कई बार मांग पत्र दिये जाने के बावजूद उनकी मांगों को तबज्जो नहीं दी जा रही है। आज धरने पर महेन्द्र बेदी जिला उपाध्यक्ष कांग्रेस कमेटी, अजय बन्नू उपाध्यक्ष देवभूमि उत्तराखण्ड सफाई कर्मचारी संघ, विनय चौधरी अध्यक्ष उत्तरांचल स्वच्छकार कर्मचारी संघ, महामंत्री राजकुमार, अजय कुमार, रिंकु सरकार आदि मौजूद थे।

Advertisement ( विज्ञापन )

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Home
ट्रेंडिंग न्यूज़
State News
Search
error: Content is protected !!