भारतीय प्रबंध संस्थान (आईआईएम) काशीपुर का नौवां दीक्षांत समारोह संपन्न

0 33

रिपोर्ट :- जुगनू खान

Advertisement ( विज्ञापन )

Advertisement ( विज्ञापन )

भारतीय प्रबंध संस्थान (आई आई एम )काशीपुर का नौवां दीक्षांत समारोह देर शाम आई आई एम के प्रांगण में आयोजित किया गया कोरोना के चलते 2 साल बाद हो रहा कन्वोकेशन छात्र छात्राओं के देसी परिधान के लिए यादगार बन गया दीक्षांत समारोह में कुल 374 छात्र छात्राओं को उपाधि दी गई आई आई एम दीक्षांत समारोह का शुभारंभ शुक्रवार श्याम करीब 6:45 बजे शोभायात्रा के साथ शुरू हुआ मुख्य अतिथि पीएम नरेंद्र मोदी के वित्त सलाहकार बोर्ड के सदस्य संजीव सान्याल ने सभी छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं दी साल 2020 -22 के एकेडमिक परफारमेंस का गोल्ड मेडल अवार्ड अंकुर तुलसियान को दिया गया छात्रा नेहा सक्सेना को सिल्वर मेडल और वरुण भार्गव को ब्रान्स मेडल से सम्मानित किया गया इस मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी के साथ आर्थिक सलाहकार संजीव सान्याल ने छात्रों के भविष्य की अनिश्चितताओ के प्रति आगाह किया साथ ही कोविड महामारी से भारत कैसे उबरा इसका उदाहरण देकर बड़ी सीख दी उन्होंने कहा कि कोविड ने हम सभी को दिखाया है कि दुनिया एडजस्टमेंट से चलती है लिहाजा छात्रों को फ्लैक्सिबल तरीके से समस्याओं का समाधान खोजना होगा संजीव सान्याल ने कहा कि दुनिया मैं बहुत संकट आए हमारी पीढ़ी ने अच्छे बुरे निर्णय लिए पिछले 2 साल में हमारी पीढ़ी ने कोविड के कारण अनिश्चितता का माहौल देखा हमने कभी नहीं सोचा था कि कभी ऐसा भी समय आएगा की एक-एक कदम करके हम इस महामारी से उन्हें इस पीढ़ी के छात्रों को भी ऐसा सामना करना पड़ेगा पत्रकार वार्ता में संजीव सान्याल ने कहा कि देश की आर्थिक परिस्थितियां अच्छी है महामारी से जूझ रहे देश के हालात ठीक हो रहे हैं ज्यादातर क्षेत्र खोल दिए गए हैं उत्तराखंड पर्यटन पर निर्भर करता है यहां पर इकोनामी एक्टिविटी शुरू हो गई है महंगाई दर के विषय के सिवाय ज्यादातर हमारे आंकड़े अच्छे हैं वर्तमान में तेल के बढ़ते दाम पर हमें ध्यान देने की जरूरत है सान्याल ने कहा कि रिजर्व बैंक जल्द ही इस पर ध्यान देगी

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Home
ट्रेंडिंग न्यूज़
State News
Search
error: Content is protected !!