एसएसपी हरिद्वार के नेतृत्व में चलाया जा रहा है साइबर जागरूकता अभियान…साइबर फ्रॉड के बारे में अधिकारी एंव कर्मचारियों को जागरुक कर लगायी पाठशाला
सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर ठगी के शिकार होने से बचने के बताए तरीके... प्रभारी साइबर क्राइम सेल हरिद्वार अपनी साइबर टीम सहित पहुँचे Makino Automotive बहादराबाद इंडस्ट्री एरिया हरिद्वार।
जनपद हरिद्वार में साइबर अपराध की रोकथाम हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं जिला मुख्यालय स्तर पर जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है जिसमें विधिक सेवा प्राधिकरण एवं साइबर सेल टीम स्कूल, कॉलेजों एंव कंपनियों में जाकर वर्तमान समय में चल रहे साइबर अपराधों के विषय में जागरुक करती है।
उक्त क्रम में आज इंस्पेक्टर गोविन्द कुमार (प्रभारी साइबर क्राईम सैल) द्वारा अपनी साइबर टीम के साथ हरिद्वार के Makino Automotive कम्पनी पहुँचकर सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को साईबर फ्रॉड एंव अन्य कानून के संबंध में विस्तृत रुप से जागरुक कियाl
साइबर क्राईम सैल हरिद्वार की टीम द्वारा कर्मचारियों को वेतन खातों, एटीएम कार्ड, एटीएम पिन डालते समय सावधानी, डिजिटल अरेस्टिंग, स्ट्रांग पासवर्ड, समय-समय पर पासवर्ड चेंज करना, हुबहू दिखने वाली एप/ईमेल/वेबसाइट से सावधानी, ऑनलाईन फर्जी लोन एप से लोन न लेने सम्बन्धी, चाइल्ड पोर्नोग्राफी, घर बैठकर जॉब/रुपये कमाने के नाम पर होने वाली धोखाधडी, सोशल मीडिया पर like करने के नाम पर मिलनी वाली जॉब, whatsapp/Instagram/telegram ग्रुपों में शामिल कर रुपयों की इन्वेस्टमेंट के नाम पर हो रही धोखाधडी, हॉस्पिटल में भर्ती परिचित व्यक्ति के ईलाज के नाम पर, रुपये दुगुने करने के नाम पर, पेमेंट एप के माध्यम से भुगतान के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों की विस्तृत जानकारी देने के साथ ही विभिन्न सोशल मीडिया ऐप में टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन की प्रक्रिया के संबंध में जागरुक किया।
इस जागरुकता कार्यक्रम के दौरान DLSA संगीता भारद्वाज एवं कम्पनी HR Head श्री पंकज चौहान, अंकिता नेगी, संदीप शर्मा, तरूण गुप्ता, किरन बिष्ट तथा लगभग 80 कर्मी मौजूद रहे जिन्होने पुलिस के इस कार्य को सराहते हुए भविष्य में भी कम्पनी में इस प्रकार का कैम्प लगाने का अनुरोध किया ।
साइबर फ्रॉड होने पर तत्काल 1930 अथवा National cyber crime reporting portal (NCRP) www.cybercrime.gov.in पर शिकायत दर्ज करने हेतु भी सभी मौजूद लोगों को अवगत कराया गया।