वन विभाग ने दो अभियुक्तों सहित शीशम से भरी पिकअप को पकड़ा

0 43

रिपोर्ट- अशोक सरकार

Advertisement ( विज्ञापन )

खबर जनपद उधम सिंह नगर के सीमांत खटीमा से है। खटीमा वन विभाग को मिली बड़ी सफलता। वन विभाग की टीम ने गश्त के दौरान घेराबंदी कर पकड़ा शीशम से भरा पिकअप। वहीं दो अभियुक्तों को भी मौके से किया गिरफ्तार। आपको बता दें कि वन विभाग द्वारा लगातार की जा रही सख्त कार्रवाई के बावजूद भी लकड़ी तस्कर अपनी आदतों से बाज नहीं आ रहे हैं। बेखौफ लकड़ी तस्करी के कार्यों को अंजाम दे रहे हैं। वहीं खटीमा वन क्षेत्राधिकारी राजेंद्र सिंह मनराल अपनी टीम के साथ चकरपुर क्षेत्र में गश्त पर थे जहां एक संदिग्ध पिकअप को आता देखकर टीम द्वारा उसकी घेराबंदी कर दो अभियुक्तों सहित पिकअप को पकड़ लिया गया। जिसकी तलाशी के बाद पिकअप से पुरानी शीशम की लकड़ी को बरामद किया गया तथा पकड़े गए पिकअप और अभियुक्तों को वन रेंज कार्यालय लाकर विधिक कार्रवाई की गई।वहीं वन क्षेत्राधिकारी राजेंद्र सिंह मनराल ने बताया कि चकरपुर क्षेत्र में गश्त के दौरान सूचना मिली थी कि पिकअप में कुछ माल आ रहा है जिस पर मेरी टीम द्वारा घेराबंदी कर पिकअप सहित दो अभियुक्तों को पकड़ा गया तथा तलाशी के दौरान पिकअप से पुरानी शीशम की लकड़ी को बरामद किया गया। पकड़ी गई गाड़ी को रेंज कार्यालय में सुरक्षित खड़ा कर दिया गया है तथा पकड़े गए अभियुक्तों और गाड़ी मालिक के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जा रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Home
ट्रेंडिंग न्यूज़
State News
Search
error: Content is protected !!