शीतकालीन प्रवास स्थलों के लिए यात्रा शुरू करने के निर्देश

0 96

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी ने केदारनाथ, बद्रीनाथ, यमुनोत्री और गंगोत्री धाम के शीतकालीन प्रवास स्थलों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से यात्रा आरंभ करने और इसका व्यापक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने इस पहल को राज्य की पर्यटन संभावनाओं को बढ़ाने का एक महत्वपूर्ण कदम बताया।

Advertisement ( विज्ञापन )

श्रद्धालुओं के लिए विशेष छूट

शीतकालीन प्रवास स्थलों पर आने वाले श्रद्धालुओं को गढ़वाल मंडल विकास निगम (जीएमवीएन) के होटलों में रुकने पर किराये में 10% की छूट दी जाएगी। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि इस योजना को सफल बनाने के लिए उचित प्रचार-प्रसार किया जाए। इसके साथ ही, मुख्यमंत्री अगले सप्ताह यात्रा व्यवस्थाओं की समीक्षा करेंगे।

राज्य निर्माण के 25 वर्ष और सशक्त उत्तराखंड की योजना

उत्तराखंड के रजत जयंती वर्ष के अवसर पर मुख्यमंत्री ने राज्य को सशक्त और विकसित बनाने के लिए अल्पकालीन और दीर्घकालीन योजनाओं पर कार्य करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार उत्तराखंड को देश के अग्रणी राज्यों की श्रेणी में लाने के लिए लगातार प्रयासरत है। आगामी सप्ताह में मुख्यमंत्री विभिन्न विभागों की योजनाओं की समीक्षा भी करेंगे।

सड़क सुरक्षा और नशा मुक्त अभियान पर जोर

मुख्यमंत्री ने सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए “सड़क दुर्घटना सुरक्षा नियमावली” जल्द से जल्द तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने पुलिस महानिदेशक को रात्रिकालीन गश्त बढ़ाने और सड़कों पर सुरक्षा बल तैनात करने के लिए कहा।

साथ ही, मुख्यमंत्री ने 2025 तक उत्तराखंड को ड्रग्स-फ्री राज्य बनाने के लक्ष्य पर जोर दिया। उन्होंने नशीले पदार्थों की बिक्री पर निगरानी बढ़ाने, दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने और बाहरी लोगों के किरायेदार सत्यापन को सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

जनपद भ्रमण और जन सुनवाई

मुख्यमंत्री श्री धामी ने बताया कि वे जल्द ही जनपदों का भ्रमण और रात्रि प्रवास करेंगे। इस दौरान वे जन सुनवाई करेंगे, विकास कार्यों का निरीक्षण करेंगे और सरकारी कार्यालयों की स्वच्छता और व्यवस्थाओं का जायजा लेंगे। उन्होंने रोस्टर तैयार करने और संबंधित अधिकारियों को निर्देश जारी करने का आदेश दिया।

बैठक में अधिकारियों की उपस्थिति

मुख्यमंत्री आवास में आयोजित इस उच्चस्तरीय बैठक में प्रमुख सचिव श्री आर.के. सुधांशु, सचिव श्री शैलेश बगोली, श्री विनय शंकर पाण्डेय, अपर पुलिस महानिदेशक श्री ए.पी. अंशुमान और एमडीडीए उपाध्यक्ष श्री बंशीधर तिवारी उपस्थित रहे।

शीतकालीन प्रवास स्थलों के लिए यात्रा की योजना राज्य की पर्यटन और आर्थिक संभावनाओं को प्रोत्साहन देगी। सड़क सुरक्षा और नशा मुक्त अभियान जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर मुख्यमंत्री का जोर उत्तराखंड को एक सुरक्षित और समृद्ध राज्य बनाने की दिशा में सहायक सिद्ध होगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Home
ट्रेंडिंग न्यूज़
State News
Search
error: Content is protected !!