चिकित्सकों की मांगों पर शासन ने लगाई मुहर,मिले चार नए निदेशक

0 66

उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग में चिकित्सकों की मांगों और पदोन्नति को लेकर बड़ा कदम उठाया गया है। चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग में कार्यरत चार अपर निदेशकों को निदेशक पद पर प्रमोशन दिया गया है। प्रमोशन पाने वाले चिकित्सकों में डॉ. नर सिंह गुंजियाल, डॉ. केशर सिंह चौहान, डॉ. चंद्र प्रकाश त्रिपाठी, और डॉ. मनोज उप्रेती शामिल हैं। सभी को लेवल-15 (₹1,44,200-₹2,18,200) का वेतनमान प्रदान किया गया है।

Advertisement ( विज्ञापन )

स्वास्थ्य सचिव की शुभकामनाएं

स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर. राजेश कुमार ने नए निदेशकों को बधाई देते हुए उनसे जनहित में पूरे मनोभाव और निष्ठा से कार्य करने की अपील की। उन्होंने कहा कि इन प्रमोशनों से विभागीय कार्यों को गति मिलेगी और स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार होगा।

चिकित्सकों की मांगों पर गंभीर शासन

स्वास्थ्य सचिव ने कहा कि शासन चिकित्सकों की सभी न्यायोचित मांगों को प्राथमिकता से पूरा कर रहा है। हाल ही में प्रांतीय चिकित्सा संवर्ग और दंत चिकित्साधिकारियों को एसडीएसीपी (Special Dynamic Assured Career Progression) का लाभ प्रदान किया गया है। अन्य मांगों पर भी गंभीरता से विचार किया जा रहा है।

Advertisement ( विज्ञापन )

चिकित्सकों से अपील

उन्होंने सभी चिकित्सकों से अपील की कि वे पूरे समर्पण और निष्ठा के साथ अपने कार्यों को जारी रखें। शासन उनकी सुरक्षा और मांगों के समाधान के लिए प्रतिबद्ध है।

नए निदेशकों से अपेक्षाएं

नए निदेशकों के पदभार ग्रहण करने के बाद उम्मीद है कि स्वास्थ्य विभाग के कार्यों को नई दिशा और गति मिलेगी। यह कदम राज्य के चिकित्सा क्षेत्र में प्रशासनिक सुधार और सेवाओं की गुणवत्ता को बढ़ाने की ओर एक अहम पहल है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Home
ट्रेंडिंग न्यूज़
State News
Search
error: Content is protected !!