ऋषिकेश नगर निगम ने शुरू की रात्रि सफाई व्यवस्था,स्वच्छता पर जोर

0 140

ऋषिकेश नगर निगम ने शहर की सफाई व्यवस्था को और प्रभावी बनाने के लिए मुख्य बाजार, सब्जी मंडी, और अन्य भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में रात्रि सफाई अभियान शुरू किया है। इससे पहले, तीन-चार महीने पहले इसी क्षेत्र में डोर-टू-डोर कूड़ा संग्रहण की योजना शुरू की गई थी, जो काफी सफल रही। अब इस पहल को सफाई कार्य से जोड़ा गया है ताकि बाजार क्षेत्र में दुकानें बंद होने के बाद भी सड़कों पर गंदगी दिखाई न दे।

Advertisement ( विज्ञापन )

रात्रि सफाई कार्य का आयोजन

27 नवंबर 2024 को मेन मार्केट, घाट रोड, मुखर्जी मार्ग, और क्षेत्र रोड पर नाइट स्वीपिंग का कार्य किया गया। सफाई के बाद कूड़ा डोर-टू-डोर कूड़ा वाहन में भरवाया गया, जिससे सड़कों को तुरंत साफ-सुथरा बनाया जा सका।

व्यापारियों से अपील

Advertisement ( विज्ञापन )

नगर आयुक्त ने व्यापारियों और प्रतिष्ठान स्वामियों से अनुरोध किया है कि वे अपनी दुकानों में कूड़ादान अनिवार्य रूप से रखें और कूड़े को नगर निगम के वाहन में ही डालें। उन्होंने चेतावनी दी है कि सड़क पर कूड़ा फैलाने की स्थिति में जुर्माना और अन्य कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

इस नई व्यवस्था का मकसद बाजार क्षेत्रों में दिन के दौरान सफाई के कारण होने वाली असुविधा को कम करना और शहर को स्वच्छ बनाए रखना है। यह पहल स्वच्छ भारत अभियान के लक्ष्यों को ध्यान में रखते हुए की गई है।

नगर निगम की यह पहल न केवल स्वच्छता को बढ़ावा देगी बल्कि व्यापारियों और नागरिकों को स्वच्छ और स्वस्थ वातावरण प्रदान करने में भी मदद करेगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Home
ट्रेंडिंग न्यूज़
State News
Search
error: Content is protected !!