हरिद्वार पुलिस ने अवैध पशु मांस बेचते हुये दो आरोपियों को धर दबोचा

0 73

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार द्वारा गौकशी/पशुओ के कटान पर प्रतिबन्ध लगाये जाने के सम्बन्ध में चलाये जा रहे अभियान के अनुपालन में कोतवाली रानीपुर पुलिस द्वारा एक आरोपी को अवैध पशु मांस सहित पकड़ा गया।

Advertisement ( विज्ञापन )

दिनांक 19.11.2024 को रानीपुर पुलिस टीम को सूचना मिली कि सलेमपुर उमर मस्जिद के पास कब्रिस्तान के सामने गोदाम के कमरे में मौजूद 02 व्यक्ति अवैध पशु मांस काटकर बेच रहे है, सूचना पर तत्काल पुलिस टीम द्वारा सलेमपुर स्थित कब्रिस्तान के पास बनाये गये गोदाम में पहुंचकर छापेमारी की गयी, तथा मौके पर आरोपी 1-तौफीक पुत्र महरवान उर्फ नन्थू 2-साजिद पुत्र हमीद को पशु मांस काटते हुये पकड़े गये।

मौके से कुल 25 किलो पशुमांस व अवैध पशु कटान के उपकरणो की बरामदगी की गयी ।

आरोपी द्वारा सलेमपुर स्थित कब्रिस्तान के पास अवैध गोदाम बनाकर अवैध रूप से पशुओ का कटान कर माँस को बेतरतीब बिखेर कर रखा गया था, जिससे बीमारी फैलने की पूर्ण सम्भावना थी।

इस पर आरोपी तोफीक व साजिद उपरोक्त को पुलिस टीम द्वारा पशु क्रूरता निवारण अधिनियम में अभियोग पंजीकृत किया गया ।

नाम पता आरोपी
1-तौफीक पुत्र महरवान उर्फ नन्थू निवासी सलेमपुर थाना रानीपुर हरिद्वार ।
2- साजिद पुत्र हमीद निवासी दादूपुर गोविन्दपुर थाना रानीपुर हरिद्वार ।

बरामदगी
कुल 25 किलो पशुमांस, व अवैध पशु कटान के उपकरण।

पुलिस टीम-
1.प्र0नि0 कमल मोहन भण्डारी,
2.अ0उ0नि0 सुबोध घिल्डियाल,
3.कां0 1114 संजय सिंह,
4.कां0 1068 सुरेन्द्र,

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Home
ट्रेंडिंग न्यूज़
State News
Search
error: Content is protected !!