कई इलाकों में AQI ‘बेहद खराब’; ड्रोन से की जा रही पानी की बौछार

0 78

राजधानी में अभी अच्छी सर्दी आने का लोग इंतजार कर रहे हैं। लेकिन, स्मॉग और धुंध ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है। इससे दृश्यता बेहद कम दर्ज की जा रही है। जैसे-जैसे सर्दी करीब आ रही है, वैसे ही दृश्यता में गिरावट देखने को मिल रही है। रविवार को सफदरजंग में सुबह के समय दृश्यता 500 मीटर रही। जोकि अमूमन इस समय एक हजार मीटर से अधिक रहती है। वहीं, सुबह साढ़े पांच बजे से लेकर छह बजे के बीच पालम में 700 मीटर दृश्यता रिकॉर्ड की गई। इससे सुबह के समय लोगों को दूर तक देखने में परेशानी का सामना करना पड़ा। सबसे अधिक परेशानी वाहन चालकों को हुई। साथ ही, स्मॉग की वजह से लोगों को सांस लेने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा। यही नहीं, आंखों में भी जलन महसूस की गई।

Advertisement ( विज्ञापन )

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के मुताबिक सोमवार को वायु गुणवत्ता की कमोबेश यही स्थिति रहने की आशंका है। ऐसे में वायु गुणवत्ता सूचकांक 300 के पार ही बना रहेगा। रात के समय हल्का कुहासा छाया रहेगा। साथ ही, आसमान में स्मॉग छाएगा। ऐसे में हवा बेहद खराब श्रेणी में बनी रहेगी। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि प्रदूषकों के फैलाव के लिए मौसम संबंधी स्थितियां बेहद प्रतिकूल होने से स्थिति बिगड़ रही है।

सीपीसीबी के अनुसार मौसमी बदलाव के चलते वायु गुणवत्ता में सुधार देखने को मिला। ऐसे में लगातार तीन दिनों से वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) सुधार आ रहा है। इससे रविवार को एक्यूआई 334 दर्ज किया गया। हालांकि, अभी भी हवा बेहद खराब है। यह शनिवार की तुलना में 18 सूचकांक की कमी आई है। वहीं, शुक्रवार के मुकाबले 46 सूचकांक की गिरावट है। उधर, एनसीआर में सबसे साफ हवा फरीदाबाद की रही। यहां एक्यूआई 122 रहा, जोकि मध्यम श्रेणी है। इसके बाद गाजियाबाद में हवा में सुधार देखने को मिला। यहां एक्यूआई 232 रहा। वहीं, गुरुग्राम में 260, ग्रेटर नोएडा में 249, नोएडा में 220 एक्यआई रहा। इन शहरों में लोगों ने खराब हवा में सांस ली।

बवाना, आनंद विहार, अशोक विहार समेत 24 इलाकों में हवा बेहद खराब और दो इलाकों में हवा खराब रही। वेंटिलेशन इंडेक्स 3200 घनमीटर प्रति सेकंड रही। 24 घंटे के भीतर वेंटिलेशन इंडेक्स 7000 घनमीटर प्रति सेकंड रहने का अनुमान है। डिसिजन स्पोर्ट सिस्टम (डीएसएस) के मुताबिक हवा में ट्रांसपोर्ट से होने वाले प्रदूषण की हिस्सेदारी 11.994 फीसदी, कूड़ा जलने से होने वाले प्रदूषण की हिस्सेदारी 1.117 फीसदी रही। जबकि शनिवार को पराली के धुएं की हिस्सेदारी 20.556 फीसदी रही। जबकि शुक्रवार 17.814 प्रतिशत थी। भारतीय उष्णदेशीय मौसम विज्ञान संस्थान (आईआईटीएम) के मुताबिक हवाएं दक्षिण-पूर्व से पूर्व दिशा की ओर से चली। इस दौरान हवा की गति 4 से 8 किलोमीटर प्रतिघंटे से रही। सोमवार को भी हवा दक्षिण-पूर्व दिशा से चलने का अनुमान है। इस दौरान हवा 4 से 8 किलोमीटर प्रतिघंटे से चलेंगी। वहीं, मंगलवार को हवाएं विभिन्न दिशा से चलेंगी।

दिल्ली के विभिन्न इलाकों में अधिकतम एक्यूआई दर्ज
-बवाना————-391
-जहांगीरपुरी———-378
-वजीरपुर————369
-आरके पुरम———363
-मुंडका————-369
-डीटीयू————-334
-द्वारका सेक्टर आठ—–340
(नोट : यह सभी आंकड़े सीपीसीबी के मुताबिक)

मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि सोमवार को कुछ स्थानों पर सुबह स्मॉग, हल्के से मध्यम स्तर का कोहरा व धुंध रहने की संभावना है। शाम व रात में स्मॉग-धुंध की संभावना। इस दौरान मुख्य रूप से आसमान साफ रहेगा। ऐसे में अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमशः 32 और 18 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा। राजधानी में सुबह व शाम हल्की ठंड का अहसास हो रहा है। रविवार को अधिकतम तापमान सामान्य से दो डिग्री अधिक के साथ 31.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं, न्यूनतम तापमान सामान्य से चार डिग्री अधिक के साथ 18.4 डिग्री सेल्सियस रहा। रिज में सबसे कम न्यूनतम तापमान 14.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Home
ट्रेंडिंग न्यूज़
State News
Search
error: Content is protected !!