कांग्रेस प्रत्याशी ने कराया नामांकन जानिए सीएम धामी के बारे में क्या बोला
रिपोर्ट – अशोक सरकार
चम्पावत उपचुनाव में मुख्यमंत्री धामी के नामांकन कराने के बाद विधानसभा में अन्य दल भी अपनी दावेदारी करने लगे है इसी क्रम में आज चम्पावत से कांग्रेस की प्रत्याशी चुनी गई निर्मला गहतोड़ी ने भी अपना नामांकन दर्ज कराया, निर्मला गहतोड़ी ने आज 11:30 बजे चंपावत तहसील पहुँच चुनाव आरओ हिमांशु कफलतिया के समक्ष अपना नामांकन प्रस्तुत किया, निर्मला गहतोड़ी के नामांकन के लिए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता यशपाल आर्य, भुवन कापड़ी, प्रदेश अध्यक्ष करण मेहरा, सहित कई पूर्व मंत्री व विधायको के साथ ही लोहाघाट के विधायक खुशाल सिंह अधिकारी, व पूर्व विधायक चंपावत हेमेश खर्कवाल भी चम्पावत पहुँचे, नामांकन के बाद मीडिया से बात करते हुए निर्मला गहतोड़ी ने अपनी जीत का दावा किया निर्मला ने कहा मुख्यमंत्री के सामने पूरी शक्ति से चुनाव लड़ूंगी पूर्व में भी इतिहास रहा है कई मुख्यमंत्रीयो के चुनाव हारने का खटीमा की जनता ने भी ठुकराया है यहाँ भी हारेंगे धामी ।