पॉलीथीन भगाओ पर्यावरण बचाओ विषय पर हुआ कार्यक्रम

0 92

पीएम राजकीय इंटर कॉलेज आईडीपीएल वीरभद्र ऋषिकेश देहरादून उत्तराखंड में राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम आजाद द्वारा सम्मानित पर्यावरणविद नारायण सिंह राणा पूर्व प्रवक्ता जीव विज्ञान राजकीय इंटर कालेज उत्तरकाशी ने पॉलीथीन भगाओ पर्यावरण बचाओ विषय पर संबोधित करते हुए कहा कि पॉलीथीन पर्यावरण की शत्रु है जिस प्रकार मानव जाति के लिए असुर प्रवृत्ति के लोग उनके प्राण घातक सिद्ध होते थे इस प्रकार पॉलिथीन पर्यावरण के लिए प्राण माता शत्रु है क्योंकि पर्यावरण हमें जीवन देता है और यदि स्वच्छ पर्यावरण नहीं रहा तो उसमें जीवन की कल्पना व्यर्थ है इसलिए हमें अपने जीवन में पॉलिथीन का उपयोग नहीं करना चाहिए पॉलिथीन के माइक्रो कान आए दिन हमारे शरीर में प्रवेश कर रहे हैं और जिस भयंकर महामारियां उत्पन्न हो रही है जिनका इलाज भी संभव नहीं हो पा रहा है इसलिए मानव जाति की रक्षा के लिए स्वच्छ पर्यावरण के लिए पॉलीथीन को दूर भगाना होगा ।

Advertisement ( विज्ञापन )

अपने संबोधन में राणा जी ने कहा कि यदि हमें स्वच्छ स्वस्थ जीवन जीना है तो सिंगल उसे प्लास्टिक का प्रयोग पूर्णतया वर्जित करना होगा प्लास्टिक से मृदा प्रदूषण, जल प्रदूषण ,वायु प्रदूषण होता है और इन तीनों प्रदूषणों के कारण मानव शरीर रोगग्रस्त हो जाता है जिससे हमारा आमदनी का 60% बजट दवाइयां में चला जाता है।

विद्यालय के छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए सम्मानित प्रधानाचार्य राजीव लोचन सिंह ने कहा कि प्लास्टिक समाज के लिए घातक है यदि हमें अपने को स्वस्थ रखना है अपनी भावीं पीढ़ी को स्वस्थ रखना है तो पॉलिथीन का उपयोग नहीं करना है इसके लिए श्री राणा जी द्वारा किया गया जा रहा प्रयास अत्यंत सराहनीय है जो की सेवानिवृत होने के उपरान्त भी अपनी पेंशन का अधिकतर भाग पॉलिथीन को मिटाने के लिए किए जा रहे कार्यों में खर्च कर रहे हैं संपूर्ण विद्यालय परिवार इनका आभार व्यक्त करता है कि राष्ट्र सेवा के लिए उनको नमन करता है ।

पॉलिथीन भागो पर्यावरण बचाओ विषय पर उन्होंने बच्चों के विचारों को भी जाना और इस अवसर पर उन्होंने विजय, शुभम, शिल्पी थापा, अंजलि और काजल राणा को नगद पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया । उन्होंने पर्यावरण संरक्षण के लिए थैले बांटकर यह संदेश दिया कि बाहर जाते समय थैला साथ लेकर जाए और उसमें सामान खरीद कर लाए ।

इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी नरेंद्र सिंह रावत, विजय पाल सिंह,ललित मोहन जोशी ,सुशील सैनी ,ऋषि राम उनियाल, एनसीसी अधिकारी मेजर सुशील रावत, मीडिया प्रभारी मनोज कुमार गुप्ता आदि उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Home
ट्रेंडिंग न्यूज़
State News
Search
error: Content is protected !!