स्मार्ट सिटी के नाम पर पूरे शहर का बंटाधार किया,शहर की सारी मुख्य सड़कें गड्ढों में तब्दील -कांग्रेस
देहरादून। उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने आज राजधानी देहरादून में गड्ढों में सड़क और सड़कों में गड्ढे अभियान की शुरुआत रायपुर विधानसभा के सहस्त्रधारा रोड से शुरू किया। धस्माना ने अपने अभियान की शुरुआत स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट की घोषणा उसके अध्यक्ष के रुपए नगर निगम के मेयर सुनील उनियाल गामा व सी ई ओ जिलाधिकारी देहरादून के द्वारा पिछले पांच वर्षों में देहरादून महानगर में सड़कों की खुदाई, सीवर लाइन, पानी लाइन, फुटपाथ, स्ट्रीट लाइट, सौंदर्यकरण के तहत विभिन्न मार्गों पे लैंप पोस्ट, कई जगहों पर पौधारोपण, मुख्य बाजारों पर दुकानों के साइन बोर्ड एक रूप करने का उल्लेख करते हुए कहा कि इस प्रोजेक्ट में हजारों करोड़ रुपया खर्च कर आज जब दो माह पूर्व जिलाधिकारी देहरदून द्वारा स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट को पूरा होने की घोषणा के साथ यह ऐलान किया कि देहरादून अब स्मार्ट बन चुका है तब स्मार्ट हुए देहरादून की सड़कों का क्या हाल है आज भी उसकी तस्वीर देहरादून की जागरूक जनता के सामने रखना जरूरी हो गया है।
उन्होंने कहा कि स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के काम में कई सौ करोड़ रुपए का घोटाला हुआ है जो आज शहर की दुर्दशा देख कर साफ पता चल रहा है। उन्होंने कहा कि वे देहरादून के सभी प्रमुख मार्गों का हाल जनता के सामने रखेंगे जिसकी शुरुआत आज की जा रही है। धस्माना ने सहस्त्रधारा रोड के रायपुर रोड चौक से नालापनी चौक होते हुए ऋषिनगर आनंद विहार चौक तक की सड़क और आगे आईटी पार्क तक की सड़क की दुर्दशा दिखाते हुए स्थानीय व्यापारियों व स्थानीय नागरिकों से बात की। ऋषिनगर आनंद विहार चौक पर दुकानदार अरविंद ने धस्माना को शिकायत करते हुए कहा कि पिछले साढ़े तीन साल से पूरी सड़क खोद रखी है, कभी पी डब्लू डी सड़क खोदती है तो कभी जल संस्थान वाले तो कभी टेलीफोन वाले तो कभी नगर निगम किंतु आज साढ़े तीन साल बाद भी सड़क की दुर्दशा आपके सामने है।
उन्होंने कहा कि आए दिन इस चौराहे पर कोई ना कोई दुर्घटना होती है , उन्होंने कहा कि बारिश में यह नहीं पता चलता कि सड़क है या नदी । इस बीच अनेक स्थानीय नागरिक व व्यापारी एकत्रित हो गए जिन्होंने कहा कि पिछले वर्ष चौड़ीकरण के नाम पर करोड़ों रुपए खर्च कर जो पेड़ शिफ्ट किए थे वे सभी सूख गए हैं और जो पेड़ डिवाइडर पर लगाए थे वे भी तीसरी बार लगाने के बाद सूख गए हैं। धस्माना को लोगों ने बताया कि स्थानीय लोगों ने अनेक बार क्षेत्रीय पार्षदों , रायपुर विधायक व मेयर से सड़क की हालत की शिकायत की किंतु आज साढ़े तीन साल बाद भी सड़क की दशा नहीं सुधर पाई।
धस्माना से लोगों ने उस स्थान पर भी स्थिति देखने का आग्रह किया जहां सहस्त्रधारा रोड के पेड़ों को शिफ्ट किया गया था । धस्माना ने स्थानीय नागरिकों व व्यापारियों को आश्वासन दिया कि वे इस मुद्दे पर पूरी ताकत से लड़ाई लड़ेंगे और मुख्यमंत्री तक यहां की सड़कों की दुर्दशा को सुधारने की मांग करेंगे। धस्माना के साथ आदर्श सूद, यामीन खान, निहाल सिंह, अनुज दत्त शर्मा, सुदेश गुप्ता आदि स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।