प्रशांत सेमवाल ने सरकार को लाखो के राजस्व का पहुंचाया नुकसान,अब होगी वसूली ?
ब्यूरो रिपोर्ट :-
खबर देहरादून के सबसे भ्र्ष्ट विभाग मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण से सामने आया है जहा पर एई प्रशान्त कुमार सेमवाल इन दिनों विवादों में घिरते नजर आ रहे है यही नहीं इनको संरछण देने वाले अधीक्षण अभियंता का भी नाम प्रशांत सेमवाल से जुड़ने लगा है। खुलेआम प्रशांत सेमवाल अनौपचारिक बातचीत में इस बात का खुलासा कर चुका है की हिस्सेदारी सब लेते है तो मेरे खिलाफ कोई कार्यवाई नहीं कर सकता है सीएम हेल्पलाइन में एक शिकायत दर्ज की गयी है जिसमे दर्शया गया है की नियमों को बिना देखे गलत फाईल एई प्रशांत सेमवाल ने पास कर रखी है। जिसका न0-OR-125/21-22 जो फ़ाइल जयवीर सिंह के नाम पर है। विशेषज्ञों से बात करने पर पता चला की फ़ाइल में कमी है जिसमे साफ़ तौर पर नियमों के अनुसार नक्शे में जो पार्किंग दिखाई गई है वहॉ तक जाने का कोई रास्ता ही नही है। अतः वहॉ पर पार्किंग नही दी जा सकती थी।लेकिन फिर भी कागजो में गड़बड़ी की गयी है यही नहीं प्लाट तीनो तरफ से दूसरो की सम्पत्ति से घिरा हुआ है। एई के द्वारा पार्किंग को नियम के विरूद्ध दिखाकर निर्माणकर्ता के पैसे बचाए गए है। जिससे सरकार को लाखो के राजस्व का नुकसान पहॅुचाया गया है। इस एई द्वारा ओर भी फाईलो में पैसे लेकर सरकार के राजस्व को नुकसान पहुॅचाया गया है। जिसमे अब जांच की मांग के साथ ही भ्रष्ट एई के खिलाफ उचित कार्यवाही करते हुए राजस्व की वसूली की मांग की जा रही और तत्काल पद से निष्कासित भी करने की मांग ने जोर पकड़ा है। बड़ा सवाल ये है आखिर विभागीय अधिकारी चुप्पी साधे क्यों बैठे है और अभी तक प्रशांत सेमवाल के सेक्टर का चार्ज भी नहीं हटाया गया ऐसा ना होना ये साफ़ दर्शा रहा है की मामले में उच्च अधिकारी भी शामिल है।
