आभूषण की खरीदारी करने के लिए मार्केट में जाते हैं तो हो जाइए सावधाय,मिर्ची गैंग सक्रिय,नगदी को पल भर में लूट हो जाते है फरार..
गाजियाबाद :बीते 24 घंटे पहले गाजियाबाद के जीटी रोड स्थित ऑपरेट मॉल के सामने राजीव शर्मा नामक सुंदर से हुई टैप बाजी का गाजियाबाद की सियानी गेट थाना पुलिस ने खुलासा किया जिसमें लगभग 650 ग्राम सोने के आभूषण बरामद किए गए हैं साथ घटना में प्रयोग मोटरसाइकिल सहित रोहन को गिरफ्तार किया गया है
पुलिस पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्त ने बताया कि रोहन और और अर्जुन ने साथ मिलकर बाजार में गाड़ियों की रेकी की राजीव शर्मा की गाड़ी के पीछे एक बैग रखा हुआ था इन्होंने अंदाजा लगाकर इस गाड़ी का पीछा किया और जीटी रोड ऑपुलेंट मॉल के सामने ड्राइवर की साइड जाकर ड्राइवर को गाड़ी से तेल निकालने की सूचना दी जैसे ही ड्राइवर गाड़ी से बाहर निकला वैसे ही रोहन ने पीछे बैठे व्यक्ति के ऊपर मिर्ची स्प्रे फेंका गया जिसके बाद पीछे बैठे राजीव वर्मा गाड़ी से बाहर आ गए और यह दोनों बैग लेकर वहां से फरार हो गए
डीपी सिटी अग्रवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए बताया कि इस पूरे घटनाक्रम में चार टीम में घटित की गई थी जिसमें ऑफलाइन बल के सामने सीसीटीवी कैमरे में फुटेज और मोबाइल सर्विस के आधार पर दिल्ली पुलिस से सहायता ली गई जिसके बाद से कुछ ही समय में रोहन को क्लेरिफाई करते हुए गिरफ्तार किया गया इसका एक साथी अर्जुन अभी फरार है साथ ही लूटा गया समान बरामद कर लिया गया है
अगर आप भी अपने साथ आभूषण की खरीदारी करने के लिए मार्केट में जाते हैं तो हो जाइए सावधान क्योंकि मार्केट के अंदर मिर्ची गैंग दोबारा से सक्रिय हो गया है जो पल भर में आपकी गाड़ी को रोककर इस तरह से आपकी आंखों में मिर्ची डालकर आपके रखे हुए आभूषण व ज्वैलरी को व नगदी को पल भर में लूट कर फरार हो सकते हैं