राजस्थान:भीलवाड़ा के कोटड़ी थाना इलाक़े के नर्सिंगपुरा ग्राम में हुए नाबालिग के साथ गैंगरेप एवम् हत्या के मामले का पुलिस ने 10 घंटे में किया खुलासा, चार आरोपियों को किया गिरफ़्तार ।
एसपी आदर्श सिद्धू ने बताया की उक्त मामले में कान्हा पुत्र रंगलाल उम्र 21 निवासी बालाजी मंदिर के पास तस्वारिया थाना शाहपुरा जिला भीलवाडा,कालु पुत्र रंगलाल उम्र 25 निवासी बालाजी मंदिर के पास तस्वारिया थाना शाहपुरा जिला भीलवाडा, संजय पुत्र प्रभु उम्र 20 निवासी पालसा थाना शाहपुरा जिला भीलवाड़ा और पप्पु पुत्र अमरनाथ उर्फ अमरा उम्र 35 निवासी अरवड थाना फुलिया कलॉ जिला भीलवाडा को गिरफ़्तार किया गया है । पुलिस आरोपियों से गहन पूछताछ कर जाँच पड़ताल कर रही है ।