हरियाणा के मेवात में हुए हमले को लेकर विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर नारे बाजी कर ज्ञापन सौंपा
पीलीभीत में भी हरियाणा के मेवात में हुए हमले को लेकर आज पीलीभीत के कलेक्ट्रेट में विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने पहुंचकर जमकर नारेबाजी कर सिटी मजिस्ट्रेट को राष्ट्रपति नाम से संबोधित ज्ञापन सौंपा।ज्ञापन में उल्लेख किया गया है कि हिंदू धार्मिक यात्रा पर हुए इस क्रूर जिहादी आतंकी हमले के कारण बजरंग दल के दो कार्यकर्ताओं की निर्मम हत्या हुई है और समाज के दो अन्य व्यक्ति व दो पुलिसकर्मी भी बलिदान हुए हैं।विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष कृष्ण कुमार गंगवार ने मांग करते हुए कहा है कि इस हिंसा में मरने वाले व्यक्तियों को एक-एक करोड़ मुआवजा दिया जाना चाहिए वही वहीं घायलों को 20 लाख रुपए दिए जाने चाहिए।