देहरादून:खाना खिलाया, शराब पिलाई फिर दुष्कर्म के बाद कर दी महिला की हत्याकूड़ेदान देहरादून के हाथीबड़कला क्षेत्र में एक महिला की दुष्कर्म के बाद हत्या कर दी गई।शव सड़क किनारे रखे कूड़ेदान के पास लहूलुहान हालत में पड़ा मिलाकुछ ही दूरी पर कैबिनेट मंत्री और नेता प्रतिपक्ष के सरकारी आवास भी हैंप्राथमिक जांच के आधार पर पुलिस ने पास ही स्थित सार्वजनिक शौचालय के कर्मचारी को गिरफ्तार कर लिया है
बताया जा रहा है आरोपी ने हत्या और दुष्कर्म की बात कुबूल की है। इधर, महिला की शिनाख्त नहीं हो पाई है। ऐसे में उसके शव को 72 घंंटे तक मोर्चरी में रखा जाएगा। पुलिस को सोमवार सुबह करीब सवा चार बजे कंट्रोल रूम से सर्वे ऑफ इंडिया के गेट के सामने रखे कूड़ेदान के पास एक महिला का शव पड़े होने की सूचना मिली थी। यह क्षेत्र शहर कोतवाली और डालनवाला थाने का बॉर्डर है। ऐसे में दोनों थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को मोर्चरी में रखवाया। महिला के सिर और गर्दन के पास गहरे घाव हैं। आसपास के लोगों से महिला की शिनाख्त कराने का प्रयास किया गया लेकिन सफलता नहीं मिली।