बलिया :बलिया के ऊभाव थाना क्षेत्र से एक मामला सामने आया है जहां मनीष नाम का युवक ने अपने रिश्ते में लगने वाले ससुर शत्रुघन सिंह को अपने लाइसेंसी असलहा से गोली मार दिया सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल शत्रुघ्न सिंह को जिला अस्पताल ले आया जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई
वही आरोपी मनीष सिंह को पुलिस हिरासत में लेकर के पूछताछ कर रही है वही बलिया अपर पुलिस अधीक्षक का कहना है कि सूचना प्राप्त हुई कि थाना ऊभाव कस्बा गांव का रहने वाला एक व्यक्ति अपने घर में ही अपने रिश्तेदार को लाइसेंसी असलहे से गोली मार दी सूचना पर तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची घटना में जानकारी प्राप्त हुई है
कि वह अपने ही रिश्ते में लगने वाले ससुर को गोली मार दी है वह गंभीर रूप से घायल हो गए हैं तत्काल रुप से उनको इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया और आरोपी अभियुक्त को हिरासत में ले लिया गया है पूछताछ प्रारंभ की गई है
और घटनास्थल से लाइसेंसी असलहा और खोखा बरामद हुआ है घटना में आपसी विवाद में जो घटना हुई है उस के संदर्भ में जांच चल रही थी इसी बीच में तहरीर भी प्राप्त हुई है और तत्काल उनको सुसंगत धारा में अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है इस घटना में जो घायल थे उनकी इलाज के दौरान मृत्यु हो गई इसमें पीएम की कार्रवाई प्रारंभ होने वाली है इसमें जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर सुसंगत धाराओं में कार्रवाई की जाएगी।