मुम्बई मलाड वृद्धआश्रम में बाटें स्वर्ण भारत ने बुजुर्गों को कम्बल

0 115

राष्ट्रीय कम्बल वितरण योजना द्वारा कल मलाड़ में 100 से अधिक बुजुर्गों को कम्बल दान दिया गया । जिसकी अगुवाई स्वर्ण भारत परिवार सदस्य डॉ स्निग्धा कदम व उनके सहयोगियों द्वारा किया गया , मीडिया को जानकारी देते हुए राष्ट्रीय कम्बल योजना की ब्रांड एम्बेसडर डॉ दीप्ति राजोत्या ने कहा कि 100 से अधिक ओल्ड एज होम को चयनित किया गया है । जहां क्रमवार कम्बल वितरण किया जाएगा । मीडिया द्वारा सरकारी अनुदान पर किये गए प्रश्न पर डॉ दीप्ती ने कहां स्वर्ण भारत परिवार में लाखों की संख्या में सदस्य हैं उन्हीं के सहयोग से यह विशाल कार्य हर साल सम्भव हो पाता है स्वर्ण भारत का मुख्य उद्देश्य हर जरूरतमन्द तक कम्बल पहुंचे इसी दिशा में कार्य किया जा रहा है । हम जनवरी महीने तक एक लाख कम्बल वितरण के लक्ष्य को प्राप्त कर लेंगे। अष्टभुजा तिवारी मुम्बई में कम्बल वितरण के पॉइंट्स निर्धारित कर रहे हैं । स्वर्ण भारत विगत 10 सालों से इस योजना का सफल कार्यक्रम देश के 22 राज्यों में चला रहा है ।इंटरनेशनल इंटर्नशिप यूनिवर्सिटी के डायरेक्टर एकेडमिक अफेयर्स इंडिया, डॉ स्निग्धा कदम और उनकी सहकारीयोने ने जरूरतमन्दों को मुंबई में 8 दिसंबर को बांटे कम्बलडॉ  स्निग्धा कदम ने कहा कि अभी बहुत से नए स्थान चिंहित किये जा रहे हैं जिससे जरूरत मन्द जनमानस को लाभ मिलेगा। इस मौके पर पीयूष पण्डित ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में कहा कि सरकारी गैर सरकारी सेवाओं में जाति धर्म की जगह जरूरत के अनुसार सुविधाएं प्राप्त हो इस मांग के तहत स्वर्ण भारत राइट टू एक्वालिटी की परिकल्पना करता है ।

Advertisement ( विज्ञापन )

सिर्फ गरीबी के अधिकार पर लोगो को सरकारी योजनाओं का लाभ मिले और देश के समस्त धार्मिक क्षेत्रों में ज्ञान सम्मान सुरक्षा और एकता का भाव हो ।राष्ट्रीय कम्बल वितरण योजना ,उत्तरप्रदेश , राजस्थान,,दिल्ली, बिहार झारखंड उत्तराखण्ड,महाराष्ट्र में इसी हफ्ते कम्बल वितरण किया जाएगा ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Home
ट्रेंडिंग न्यूज़
State News
Search
error: Content is protected !!