प्रतापगढ़ :लीलापुर थाना क्षेत्र के लक्ष्मणपुर के पास बच्चों को स्कूल ले जा रही वैन में तेज रफ्तार लोडर ने टक्कर मार दी। हादसे में एक छात्रा मानसी (7) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कई छात्र-छात्राएं गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना के बाद ग्रामीण घायलों को लक्ष्मणपुर पीएचसी ले गए, जहां अस्पताल बंद मिला। इससे ग्रामीण आक्रोशित हो गए और अस्पताल के गेट पर ताला जड़ने के बाद सड़क पर बैठ गए। घायलों को प्रयागराज ले जाया गया है।
साध्वी शिरोमणि पब्लिक स्कूल बाबूगंज लीलापुर की मैजिक बच्चों को लेकर स्कूल जा रही थी। सोमवार को सुबह सामने से आ रहे लोडर वाहन ने मैजिक में टक्कर मार दी। इससे एक छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि यश सरोज नामक एक छात्र बेहोश हो गया।
साथ ही छह बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी को पास के लक्ष्मणपुर पीएचसी ले जाया गया, जहां अस्पताल बंद मिला। इससे आक्रोशित ग्रामीणों ने अस्पताल के गेट पर ताला जड़ दिया और सड़क जाम कर दिया। सूचना पाकर बड़ी संख्या में पुलिस मौके पर पहुंच गई।