लुधियाना; पंजाब के लुधियाना में गैस रिसाव होने से 9 लोगों की मौत हो गई. कई लोग बीमार भी हुए हैं. सूचना पाकर मौके पर पहुंची एनडीआरएफ की टीम ने राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर किया. प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार 11 लोगों को अस्पताल में भी भर्ती कराया गया है. पुलिस के अनुसार गैस रिसाव की यह घटना ग्यासपुर इलाके में हुई है.
मौके पर दमकल की कई गाड़ियां व एंबुलेंस पहुंच चुकी हैं.लुधियाना की SDM स्वाति तिवाना ने बताया कि यह गैस रिसाव का मामला है. NDRF की टीम मौके पर आ गई हैं. घटना में 9 लोगों की मृत्यु हुई है और 11 लोग बीमार हैं. NDRF की टीम द्वारा रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है.
वहीं, ग्यासपुरा में हुई गैस रिसाव पर राज्य के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने ट्वीट कर कहा, “लुधियाना के ग्यासपुरा इलाके में फैक्ट्री से गैस रिसाव की घटना बेहद दुखद है. पुलिस, सरकार और NDRF की टीम मौके पर मौजूद है. हर संभव मदद की जा रही है”.