मैनपुरी: मैनपुरी के करहल थाना क्षेत्र के नगला अतिराम के ट्रिपल हत्याकांड का मुख्य आरोपी राहुल यादव पुत्र सोबरन सिंह निवासी नगला अतिराम थाना करहल अवाली गांव से करहल की ओर मोटरसाइकल से जा रहा है इस सूचना पर करहल पुलिस, थानाध्यक्ष कुर्रा पुलिस , सर्विलांस टीम मय पुलिस बल के नहर पटरी के पास रेलवे पुल अंडर पास के पास गहनता से चैकिंग करने लगे तभी रेलवे अंडर पास की तरफ से एक मोटर साइकिल पर एक व्यक्ति आता दिखाई दिया,
जिसे पुलिस टीम द्वारा रोकने का प्रयास किया गया तो वह पुलिस टीम पर फायरिंग कर भागने लगा ,पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ जवाबी फायरिंग की जिसमें आरोपी के दाहिने पैर में गोली लगी है, जिससे वह घायल होकर गिर गया पूछताछ में घायल बदमाश द्वारा अपना नाम राहुल यादव पुत्र सोबरन सिंह निवासी नगला अतिराम थाना करहल जनपद मैनपुरी बताया। अभियुक्त उपरोक्त द्वारा पूछताछ करने पर दिनांक 19.06.23 को नगला अतिराम में हुए ट्रिपल मर्डर की घटना को स्वीकार किया है । घायल अभियुक्त को उपचार हेतु जिला अस्पताल मैनपुरी भेजा गया है । शेष विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त
राहुल यादव पुत्र सोबरन सिंह निवासी ग्राम नगला अतिराम थाना करहल जनपद मैनपुरी
बरामदगी विवरण
ट्रिपल मर्डर में शामिल मुख्य आरोपी राहुल की गिरफ्त से1 अवैध तमंचा 315 बोर02 खोखा कारतूस 02 जिंदा कारतूस 315 बोर
एक मोटरसाइकिल भी बरामद की है