ऋषिकेश व दून में भूमिगत केबलिंग के लिए 547 करोड़ मंजूर, सीएम धामी ने जताया पीएम मोदी का आभार

0 460,006

रिपोर्ट: आकाश

 

Advertisement ( विज्ञापन )

केंद्र सरकार ने विद्युत अवसंरचना को आधुनिक व सुरक्षित बनाने के उद्देश्य से ऋषिकेश व देहरादून में भूमिगत केबलिंग के लिए 547.83 करोड़ रुपये मंजूर किए हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया है

 

 

 

 

उन्होंने सोशल मीडिया पर आभार जताते हुए लिखा कि पूर्व में किए गए अनुरोध पर केंद्र सरकार ने ऋषिकेश में अंडरग्राउंड केबलिंग एवं देहरादून में एससीएडीए कार्यों के लिए 547.83 करोड़ की मंजूरी दी है। यह परियोजना विद्युत अवसंरचना को आधुनिक, सुरक्षित और विश्वसनीय बनाने के दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। अंडर ग्राउंड केबलिंग से विद्युत आपूर्ति अधिक स्थिर होगी।

 

 

 

आपदा व मौसम जनित अवरोधों से सुरक्षा मिलेगी। रख-रखाव की लागत घटेगी तथा शहरी सौंदर्य भी बेहतर होगा। उन्होंने कहा कि हमारी डबल इंजन की सरकार देवभूमि उत्तराखंड के सर्वांगीण और सर्वस्पर्शी विकास के लिए प्रतिबद्ध है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Home
ट्रेंडिंग न्यूज़
State News
Search
error: Content is protected !!