हेलटमेट नहीं लगाने पर एक साल में 5275 चालान

0 2,012

रिपोर्ट: आकाश

 

Advertisement ( विज्ञापन )

सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन की पिछले एक साल की कार्रवाई में सबसे अधिक दोपहिया वाहनों पर हेलमेट नहीं लगाने वालों का चालान किया गया है। आंकड़ों के मुताबिक अप्रैल 2024 से अप्रैल 2025 तक जहां कुल 9756 वाहनों पर चालान की कार्रवाई की गई है। इनमें दोपहिया वाहनों पर हेलमेट नहीं लगाने वाले चालान की संख्या 5275 है।

 

यातायात नियमों के प्रति जागरूकता के लिए साल भर चलाए जाने वाले अभियानों का असर दोपहिया वाहन चालकों पर नहीं हो रहा है। विकासनगर के सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन की पिछले एक साल की रिपोर्ट इस सच्चाई को दर्शा रही है।

 

एआरटीओ प्रवर्तन अनिल नेगी ने कहा कि वाहन चालक व दोपहिया वाहन पर बैठकर सफर करने वाले व्यक्तियों की सुरक्षा के लिए हेलमेट अनिवार्य है। परंतु इसके बावजूद भी लोग लापरवाही कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि वाहन चालकों को जागरूक करने के साथ कार्रवाई संबंधी  अभियान जारी रहेगा

 

 

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Home
ट्रेंडिंग न्यूज़
State News
Search
error: Content is protected !!