रिपोर्ट: आकाश
समान नागरिक संहिता लागू होने के बाद जिले में अब तक 90 हजार से अधिक विवाह पंजीकरण कराए जा चुके हैं। वहीं लिव-इन रिलेशनशिप के लिए आए 40 में से 22 आवेदन निरस्त कर दिए गए हैं यानी बिना मांग में सिंदूर भरे इन जोड़ों को साथ रहने की अनुमति नहीं मिली है। इसके साथ ही ग्राम पंचायत गाजीवाली पूरे जनपद में शत प्रतिशत पंजीकरण कराने वाली पहली ग्राम पंचायत बन गई है।
जिला पंचायत राज अधिकारी और यूसीसी पोर्टल में विवाह पंजीकरण के नोडल अधिकारी अतुल प्रताप सिंह ने बताया कि यूसीसी पोर्टल पर लिव इन में रहने के लिए 40 जोड़ों ने ऑनलाइन पंजीकरण के लिए आवेदन किया था। इनमें से 12 जोड़ों का पंजीकरण कर उन्हें साथ रहने की अनुमति दे दी गई है। हालांकि 22 आवेदन अभिलेखों के अभाव में निरस्त किए जा चुके हैं। बाकी आवेदनों पर पंजीकरण की प्रक्रिया जारी है
उन्होंने बताया कि जिले के ब्लाॅक बहादराबाद की ग्राम पंचायत गाजीवाली ने पंजीकरण में रिकॉर्ड बनाया है। गाजीवाली में 26 मार्च 2010 के बाद विवाह करने वाले 201 व्यक्तियों का यूसीसी पोर्टल पर शत प्रतिशत पंजीकरण कर लिया गया है।
जिलाधिकारी मयूर दीक्षित और डीपीआरओ अतुल प्रताप सिंह ने ग्राम प्रधान देवेंद्र सिंह नेगी, ग्राम पंचायत विकास अधिकारी अनुज कुमार, आंगनबाड़ी कार्यकर्त्री और सामाजिक कार्यकर्ताओं को उनके सहयोग के लिए बधाई दी है। इसके साथ ही उन्होंने पंजीकरण प्रक्रिया को तेज करने के निर्देश देते हुए कहा कि 09 नवंबर तक प्रत्येक विकास खंड से कम से कम 05-05 ग्राम पंचायतों को शत प्रतिशत पंजीकरण कराना सुनिश्चित किया जाए। 31 दिसंबर से पूर्व संपूर्ण जनपद के सभी पात्र लोगों का पंजीकरण पूर्ण किया जाए। इसके लिए सभी नगर निकायों के वार्डों और ग्राम पंचायतों में रोस्टर बनाकर पंजीकरण कैंप लगाने के लिए भी निर्देशित किया गया है।
जिले में हुए 90047 विवाह पंजीकरण
यूसीसी पोर्टल पर 30 अक्तूबर तक नगर निकायों के सब रजिस्ट्रार की ओर से 27631 विवाह पंजीकरण और ग्रामीण क्षेत्रों के सब रजिस्ट्रार व ग्राम पंचायत विकास अधिकारियों की ओर से 62416 पंजीकरण जनपद हरिद्वार में कराए गए हैं। जिले में कुल 90047 पंजीकरण हो चुके हैं।
निकाय का नामविवाह पंजीकरणहरिद्वार7559रुड़की8315लक्सर1442मंगलौर1803शिवालिक नगर1446भगवानपुर947ढंडेरा907ईमली खेड़ा671झबरेड़ा431लंढौरा428पाड़ली गुज्जर689पिरान कलियर818रामपुर984सुल्तानपुर1191
