रूडकी:मिल के सात कर्मचारियों पर मुकदमा दर्ज

0 37

रूडकी : रूडकी के लिब्बरहेडी उत्तम शुगर मिल के 7 कर्मचारियों पर इंगेट पर्ची पर फर्जी तरीके से हस्ताक्षर कर टोकन प्राप्त करने का मामला प्रकाश में आया है वही इसके अलावा एक किसान के ट्रैक्टर ट्रॉली का दो बार तौल कर मिल के साथ धोखाधड़ी करने का भी मामला प्रकाश में आया है।

यहां तक की इन कर्मचारियों के द्वारा मिल की फर्जी पर्ची बनाकर किसानों का गन्ना भी फर्जी तरीके से तोला गया और गन्ने से भरी उस ट्राली का दोबारा से तौल भी करा कर कागजों में दिखा दिया।

 

मामले में मिल के सुरक्षा अधिकारी पुष्पेंद्र सिंह ने उत्तम शुगर मिल के सुपरवाइजर समेत 7 लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है।
मिल के प्रशासनिक अधिकारी राजीव कुमार ने बताया कि मामले में मिल की ओर से सात लोगो के विरुद्ध मुकद्दमा दर्ज कराया गया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.