रविकांत द्विवेदी,जालौन-यूपी
आबकारी आयुक्त, उत्तर प्रदेश व जिलाधिकारी, जालौन के निर्देशन तथा उप आबकारी आयुक्त, झांसी प्रभार, झांसी के मार्गदर्शन में जनपद जालौन में चलाए जा रहे प्रवर्तन अभियान के अनुपालन में संदिग्ध ग्राम बिरसानी डेरा व उमरार खेड़ा मे आबकारी निरीक्षक मनोज कुमार ,आबकारी निरीक्षक पी पी टंडन,आबकारी निरीक्षक रामाधार पाल,आबकारी निरीक्षक नीलम सिंह,प्रवर्तन झाँसी मय हमराह द्वारा आज दिनाँक 26 अगस्त को अवैध शराब के निर्माण व बिक्री की रोकथाम के लिए आकस्मिक दबिश/छापेमारी की गई।इस दौरान छापेमारी में अलग अलग स्थानों से कुल 25 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद हुई, वही लगभग 2 कुंतल लहन को नमूना तैयार करने के पश्चात मौके पर ही नष्ट किया गया। बरामद शराब को कब्जे में लिया गया।प्रकरण में आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर नियमानुसार कार्यवाही की गई।