रिपोर्ट – खलील मलिक
जनपद सम्भल में यूपी मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत जनपद के अलग-अलग ब्लॉक से 211 जोड़ों एक दूसरे के जीवन साथी होने के लिए सात फेरे लिए ।
आज भी हमारे देश में बहुत से गरीब परिवार ऐसे हैं| जिन्हें इस महंगाई के दौर में अपनी बेटियों का विवाह करते समय बहुत ही आर्थिक कठिनाइयों से गुजरना पड़ता है। कुछ गरीब परिवार तो अपनी बेटियों के विवाह के लिए भीक्षा लेने एवं अन्य नागरिकों से उधार लेने तक के लिए मजबूर हो जाते हैं।
गरीब परिवारों की इसी समस्या का समाधान करने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने अपने राज्य में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना की शुरुआत की। इस योजना के तहत राज्य में सामूहिक विवाह का आयोजन किया जाता है। जिसमें हर जोड़े पर सरकार द्वारा ₹51000 खर्च किए जाते हैं। जिसमें से ₹35000 की आर्थिक सहायता बेटी के बैंक खाते में सीधे डीबीटी के माध्यम से हस्तांतरित की जाती है।
सरकार का योजना को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य यही है कि इस योजना के माध्यम से राज्य के गरीब परिवार बिना किसी आर्थिक तंगी के अपनी बेटियों का अच्छे से विवाह कर सकेंगे। जनपद संभल में पंवासा ब्लॉक से 58 जोड़ी, रजपुरा ब्लॉक से 36 जोड़ी, असमोली ब्लॉक से 39 जोड़ी तो गिन्नोर ब्लॉक 39 जोड़ी ने एक दूसरे के साथ गठबंधन के फेरे लिए। जनपद संभल में चारों ब्लॉक से 211 जोड़ों ने एक दूसरे के साथ जीवनसाथी बनने के फेरे लिए।