जी हा आपने सही सुना सीडीएस जनरल बिपिन रावत के साथ दुर्घटनाग्रस्त अब हर राज खोलने को तैयार है मिली जानकारी के मुताबिक Mi-17V5 हेलिकॉप्टर का फ्लाइट डेटा रिकॉर्डर और कॉकपिट वॉयस रिकॉर्डर साइट से बरामद किया गया है। लोकसभा में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने संबोधन के दौरान कहा कि बिपिन रावत ने कल सुलूर एयरबेस से उड़ान भरी थी. उड़ान भरने के कुछ देर बाद स्थानीय लोगों ने हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने की जानकारी दी.
मिली जानकारी के मुताबिक घटना के बाद स्थानीय प्रशासन मौके पर पहुंचकर स्थानीय लोगों की मदद से बचाव कार्य शुरू किया। लोकसभा में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने संबोधन के दौरान कहा हादसे की जांच के आदेश दे दिए गए हैं जल्द ही मामले की जांच में आखिर किस वजह से हादसा हुआ ये सामने आयेगा उन्होने ये भी बताया की बिपीन रावत वेलिंगटन के छात्रों को संबोधित करने शिड्यूल विजिट पर थे इसी दर्मियान हादसा हुआ
जांच में अभी कुछ सुराग लगे है ब्लैक बॉक्स घटनास्थल से कुछ मीटर की दूरी पर ब्लैक बॉक्स मिला है बताते चलें की ब्लैक बॉक्स में वॉयस रेकॉर्डर होता है जिसमें सारी बातें रेकॉर्ड होती हैं. पायलट लगातार कंट्रोल रूम के संपर्क में होता है. जो भी बातें होती हैं वह ब्लैक बॉक्स में रेकॉर्ड होती हैं. हादसे से पहले क्या बात हुई, क्या पायलट ने बताया यह सब पता चल पाता है.सेना के अधिकारियों को जांच में सफलता मिली दुर्घटनाग्रस्त हुए भारतीय वायु सेना के हेलीकॉप्टर का फ्लाइट रेकॉर्डर यानी ‘ब्लैक बॉक्स’ बरामद हो गया है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सेना के मुख्यालय से शुक्रवार को उनके शवों को उनके घर लाया जाएगा. इसके बाद लोगों को उनके पार्थिव शरीर को सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक अंतिम सम्मान देने की अनुमति दी जाएगी. इसके बाद एक अंतिम संस्कार जुलूस निकाला जाएगा जो कामराज मार्ग से दिल्ली छावनी के बरार स्क्वायर श्मशान तक जाएगा।भारतीय वायु सेना ने आज कहा कि तमिलनाडु के कुन्नूर में बुधवार को एक सैन्य हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने से जनरल रावत, उनकी पत्नी और सशस्त्र बलों के 11 अन्य कर्मियों की मौत हो गई.