महाशिवरात्रि पर्व पर गोपेश्वर महादेव मंदिर में जलाभिषेक के लिए उमड़ा भक्तों का सैलाब

0 17

मांट के डागोली में स्थित आदि गोपेश्वर महादेव मंदिर पर महाशिवरात्रि पर्व पर भक्तों ने चढाया गंगाजल, एसडीएम ने भ्रमण किया| मांट के डागोली गांव में स्थित आदि गोपेश्वर महादेव मंदिर है, जो कि द्वापर युग का मंदिर बताया जाता है, और यहां पर कृष्ण की लीलाओं में से एक लीला भी प्रस्तुत की थी| जोके भगवान शंकर ने कृष्ण की लीला में भाग लेने के लिए गोपेश्वरी रूप धारण किया था| इसीलिए इस मंदिर का नाम आदि गोपेश्वर के नाम से प्रचलित है|

महाशिवरात्रि पर्व को लेकर डागोली में आदि गोपेश्वर महादेव मंदिर पर सुबह से ही शिव भक्तों का उमडना प्रारंभ हो गया और उन्होंने अपनी मनोतिया मांगते हुए शिव लिंग पर गंगाजल चढ़ाया | इस मौके पर एसडीएम इंद्र नंदन, कोतवाल प्रदीप कुमार, पुलिस बल के साथ भ्रमण करते नजर आए | वहीं उन्होंने यमुना पोटून पुल कांवरियों के रास्ता का भी निरीक्षण किया आदि गोपेश्वर महादेव मंदिर की जानकारी सेवायत गणेश महाराज द्वारा दी गई|

 

लक्ष्मीकान्त शर्मा

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.