देहरादून : हाईकोर्ट के आदेश पर प्रदेश में लाउडस्पीकर लगाने पर कार्रवाई जारी है। प्रदेश में अब तक करीब 1500 लाउडस्पीकरों को पुलिस ने उतरवाया है। इनमें 1382 लाउडस्पीकर गढ़वाल मंडल से उतरवाए गए हैं। जबकि, कुमाऊं क्षेत्र में कार्रवाई कम हुई है।
यहां से केवल 108 लाउडस्पीकरों को उतरवाया गया है। बता दें कि पिछले साल हाईकोर्ट के आदेश पर पुलिस ने धर्मस्थलों पर लगने वाले इन लाउडस्पीकरों को उतरवाने की कार्रवाई शुरू की थी। पुलिस मुख्यालय से मिली जानकारी के अनुसार यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।