खराब मौसम के चलते अमरनाथ यात्रा रद्द, हजारों श्रद्धालु फंसे, आर्मी अलर्ट पर

0 47

जम्मू कश्मीर; केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ जितेंद्र सिंह ने खराब मौसम के चलते अमरनाथ यात्रा रद्द होने की जानकारी दी है. ट्विटर के जरिए जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि खराब मौसम के कारण अमरनाथ यात्रा फिलहाल स्थगित कर दी गई है. मौसम में थोड़ा सुधार होते ही फंसे हुए यात्रियों को निकालने का प्रयास किया जाएगा. उन्होंने बकाया कि हम लगातार अधिकारियों के संपर्क में हैं.

Advertisement ( विज्ञापन )

मंत्री डॉ जितेंद्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि मैंने उत्तरी कमान के आर्मी कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल द्विवेदी और अमरनाथ श्राइन बोर्ड के सीईओ डॉ. मंदीप भंडारी से व्यक्तिगत रूप से बात की है. दोनों वरिष्ठ अधिकारी स्वयं स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं. एनडीआरएफ और एसडीआरएफ पहले से ही काम पर लगे हैं. यात्रियों से अनुरोध है कि वे घबराएं नहीं और समय-समय पर अधिकारियों द्वारा जारी निर्देशों का पालन करें.

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Home
ट्रेंडिंग न्यूज़
State News
Search
error: Content is protected !!